By नवभारत | Updated Date: Dec 3 2019 8:44PM |
13
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने जारी किया है. एनएबी ने शहबाज शरीफ के लाहौर में डिफेंस फेज-5 के दो घर और मॉडल टाउन के दो घर (96 एच, 87 एच) को जब्त करने का आदेश दिया है. जबकि जिस घर में शहबाज अभी रह रहे हैं उसे भी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा हरीपुर की तीन और चिन्योट की दो जगहों पर मौजूद संपत्ति को भी जब्त करने का आदेश दिया गया है.
नेशनल असेंबली में विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोकलेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख के पद से 18 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नवाज शरीफ के साथ लंदन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कासर को इस्तीफा सौंपा था.