By नवभारत | Updated Date: Nov 29 2019 4:12PM |
30

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर्स के 737 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है और उम्मीदवारों के पास अभी 24 दिसंबर, 2019 तक का समय है। तो बिना देरी के उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे आर्टिकल में दी गई हैं। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण कोटे का फायदा सिर्फ राजस्थान में रहने वाले उम्मीदवारों की ही दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 24 दिसंबर, 2019 (रात 11.59 बजे तक), लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- 19 जनवरी, 2020
पदों का विवरण- मेडकिल ऑफिसर- 737 पद (अनारक्षित: 269 पद)
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है। इसके अलावा इंटर्नशिप करना भी आवश्यक है। उम्मीदवार इंडियन या स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो, देवनागिरी लिपि और राजस्थान का ज्ञान होना चाहिए और यदि आवेदनक विवाहित है को विवाह का पंजीकरण सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा।
ऐसे होगा चयन- उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें संबंधित विषय के मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन पूछे जाएंगे। इस पेपर में कुल 100 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा। यानी यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा पेपर इंग्लिश में होगा और नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। परीक्षा का आयोजन राजधानी जयपुर में किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.ruhsraj.org.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर नजर आ रहे नोटिफिकेशन या इंफोर्मेशन बुकलेट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा, इसे अच्छे से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन में अपना ई-मेल दर्ज करें। अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। अब आपके मेल पर लॉगइन और पासवर्ड प्राप्त होंगे, इनकी मदद से लॉगइन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जहां अपनी सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। अब अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 5000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 2500 रुपये तय किया गया है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ई-मित्र के जरिए कर सकते हैं।