By नवभारत | Updated Date: Jul 12 2019 9:45PM |
9

यवतमाल. शहर के विविध क्षेत्र में लगाया गया अतिक्रमण हटाने की मुहिम नगरपालिका चला रही है. शहर के साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में स्थित अतिक्रमण पर बुलडोझर चलाया गया. शहर के बीच रास्तों में किए गए अतिक्रमण से रास्ते सिकुड़ गए थे. निकाले गए अतिक्रणम से यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली. शहर के बीच रास्तों में किए गए अतिक्रमण से यातायात में बाधा निर्माण हो रही थी. इससे सरकार के निदेशानुसार पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाव मुहिम हाथ में ली है.
गुरूवार की सुबह से ही टीम लेकर अतिक्रमण हटाव मुहिम प्रारंभ की गई. पहले साप्ताहिक बाजार का अतिक्रमण हटाया गया. यह मुहिम शुरू की गई तब कुछ व्यापारीयों ने खुद सामने आकर अतिक्रमण निकालने का प्रयास किया. ज्यादातर व्यापारी दूकान का माल रास्तों पर लगाते थे. अतिक्रमण निकालते समय कानून एवं सुव्यवस्था बनी रहे, इसलिए कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगा रखा गया था. यह मुहिम मुख्याधिकारी अनिल अडागले समेत डीएम मेश्राम, अभियंता गजानन वातिले, अशोक गिरी, जनबंधु, प्रदीप बोपचे, राहुल मसराम, अनिल मिसाल, अतुल चिलगरवार, थानेदार आनंद वागतकर एवं पुलिस कर्मियों ने पूरी की. अतिक्रमण निकालने की सूचना पालिका प्रशासन ने कई बार दी थी. मगर इस सूचना की ओर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे व्यापारियों के अतिक्रमण पर बुलडोझर चलाया गया. कारवाई से पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दिख रही थी.
कुछ दिनों में हालात जैसे थे
नगर पालिका के माध्यम से एखाद बार अतिक्रमण के विरोध में मुहिम चलाई जाती है. इसके बाद पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती. कुछ ही दिनों में हालात जैसे थे हो जाते है. ऐसे मामले शहर के आर्णी रोड, दारव्हा रोड, वाघापुर रोड पर देखे जा सकते है. इस पर हमेशा के लिए उपाय योजना करने की जरूरत उत्पन्न हो गई है.