By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 7:35PM |
18
अकोला. वापसी की बारिश के कारण अकोला जिले के किसानों की फसलों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं, नुकसानग्रस्त किसानों को शीघ्र मुआवजा तथा नुकसान भरपाई देने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा एड. प्रकाश आम्बेडकर के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय गांधी - जवाहर बाग से जिलाधिकारी कार्यालय पर किसान, खेत मजदूरों का आक्रोश मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया.
धरना आंदोलन के बाद जिलाधिकारी को विविध मांगों का निवेदन दिया गया. निवेदन में मांग की गयी कि बिना सर्वे किए प्रति हेक्टेयर 10 हजार रु. किसानों के खातों में शीघ्र जमा किए जाएं, किसानों का सात-बारह कोरा कर प्रति हेक्टेयर 25 हजार रु. नुकसान भरपाई दी जाए, गीला अकाल घोषित किया जाए, विद्यार्थियों को सहुलियतें दी जाए, संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए, खेत मजदूर को बिना ब्याज का 10 लाख रु. तक उद्योग करने के लिये कर्ज उपलब्ध करवाया जाए, किसानों के कृषि उपज की क्वालिटी को न देखते हुए समर्थन मूल्य पर कृषि उपज खरीदी जाए, ई-क्लास अतिक्रमित जमीन नियमाकुल की जाए, किसान और खेत मजदूरों को आगामी 6 माह तक का नि:शुल्क राशन का अनाज दिया जाए, उपरोक्त सभी मांगें शीघ्र पूरी की जाए, यह निवेदन वंचित बहुजन आघाडी द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया.
मोर्चे में तथा निवेदन देते समय वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र पातोंडे, डा. धैर्यवर्धन पुंडकर, अरुंधति सिरसाट, जिलाध्यक्ष प्रमोद देडंवे, पूर्व विधायक हरिदास भदे, डॉ. डी. एम. भांडे, बलिराम सिरस्कार, डी. एन. खंडारे, रमेश भोजने, पुष्पा इंगले, दामोदर जगताप, बालमुकुंद भिरड, बलिराम चिकटे, प्रभा सिरसाट, शोभा शेलके, प्रदीप वानखडे, सागर कढोने, आकाश सिरसाट, राजूमिया देशमुख, राजेन्द्र इंगले, गणेश म्हैसने, सचिन शिराले, विकास सदांशिव, सम्राट सुरवाडे, गजानन दांडगे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान और खेत मजदूर उपस्थित थे.