By नवभारत | Updated Date: Oct 16 2019 5:34PM |
15

नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ को बताया कि उसने तिहाड़ जेल में चिदंबरम से पूछताछ की है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उन्होंने पेशी वारंट जारी किया। चिदंबरम सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स भ्रष्टाचार मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। अदालत ने जेल अधिकारियों को 74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे पेश करने का निर्देश दिया।
एजेंसी की ओर से वकील अमित महाजन और एन के मट्टा ने अदालत को बताया कि ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान चिदंबरम के बयान भी दर्ज किये। ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग के लिए एक अलग याचिका दाखिल की। अदालत ने कहा कि वह इस मामले को कल देखेगी। ईडी का तीन सदस्यीय दल सुबह 8:15 बजे तिहाड़ जेल पहुंचा। समझा जाता है कि उन्होंने चिदंबरम से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की।
ईडी ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी की गयी है। विशेष अदालत ने मंगलवार को ईडी को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने और जरूरी हो तो गिरफ्तार करने की इजाजत दी थी।
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। मामला सीबीआई ने दर्ज किया था। चिदंबरम की 21 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से वह मंगलवार तक 55 दिन हिरासत में बिता चुके हैं। अदालत ने चिदंबरम के खिलाफ 10 अक्टूबर को जारी पेशी वारंट को निरस्त करने या वापस लेने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।