By नवभारत | Updated Date: Nov 6 2019 5:21PM |
10

वेस्ट गोदावरी. केरल के 'सायनाइड केस' जैसा ही एक मामला अब आंध्र प्रदेश में भी सामने आया है. वेस्ट गोदावरी जिले की पुलिस ने एक कथित सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, वेल्लांकी सिमहार्डी यानी शिवा ने 20 महीने में पोटैशियम सायनाइड का इस्तेमाल करके 10 लोगों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने 20 और लोगों की जान लेने की योजना बनाई थी. शिवा ने जिन लोगों की जान ली, उसमें उसकी दादी, भाभी, मकान मालकिन और एक पुजारी शामिल हैं. पहले शिवा वाचमैन था और बाद में रियल एस्टेट का कारोबारी बन गया था.
आरोप है कि फरवरी 2018 के बाद उसने हर दूसरे महीने एक व्यक्ति की जान ली और उसके पैसे और गहने सब चुरा लिए. शिवा किसी को अपना शिकार बनाने के लिए लोगों को उनके पैसे दोगुने करने का लालच देता था. वह लोगों को बताता था कि उसके पास जादुई चावल, जादुई सिक्के और दो सिर वाला सांप है, जिससे पैसे डबल हो जाएंगे और बीमारियां ठीक हो जाएंगी.
पुलिस ने बताया कि शिवा के पास 20 और लोगों की लिस्ट थी, जिनकी जान वह आने वाले समय में ले सकता था. रियल एस्टेट बिजनेस में भारी नुकसान होने के बाद उसने सायनाइड से लोगों की जान लेनी शुरू कर दी. पैसे कमाने के लिए उसने लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया. वह लोगों को पैसे डबल करने के बहाने बुलाता था.
इसके बाद वह प्रसाद के नाम पर सायनाइड मिली हुई कोई चीज खिला देता था. व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद वह पैसे और गहने लेकर फरार हो जाता था. शिवा ने अब तक 24.6 लाख रुपये और सोने के 35 गहने चुराए थे. उसने इन पैसों से एक प्लाट खरीदा और उलुरु में एक घर भी बनाया. दो महीने पहले ही वह नए घर में शिफ्ट हुआ था. पुलिस ने उसके पास से 1.63 लाख रुपये कैश और सोने के गहने बरामद किए हैं.