By नवभारत | Updated Date: Nov 21 2019 9:33PM |
15
मुंब्रा. वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं.मुंब्रा व कलवा से तीन दोपहिया वाहन चोरी होने की घटना हुई हैं.
कौसा स्थित मिर्जा काम्लेक्स में रहने वाले नौकरी पेशा इम्तियाज सिद्दीकी ने अपनी हीरोहोंडा बाईक नीचे खड़ी की थी. जहां से चोर ले उड़े. इसी तरह की दुसरी घटना में दारूल फलाह परिसर स्थित हबीबा मंजिल में रहने वाले निवासी की बाईक परिसर से ही चोरी हो जाने की घटना हुई है. कलवा के खारेगांव स्थित हेरंब हाईट नामक इमारत में रहने वाले शिक्षक गणेश कुबल ने अपनी एक्टिवा रास्ते के बगल खड़ी की थी. जहां से वह चोरी हो गई. उक्त चोरी की घटनाओं को लेकर मुंब्रा और कलवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.