By नवभारत | Updated Date: Nov 9 2019 11:57AM |
115

मुंबई, राज्य में सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पा रही है. शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद ही बारी-बारी से पहले फडणवीस और फिर उद्धव ने प्रेस कांफ्रेंस की. पहले फडणवीस ने साफ़ कहा कि उन्होंने कभी भी शिवसेना से सीएम पद का वादा नहीं किया था. इसके बाद उद्धव ने यहां तक कह दिया कि अगर बीजेपी ने एक और बार उन्हें झूठा कहा तो वे कभी उनसे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे.
- 06.46 PM: उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें अमित शाह और उनकी कंपनी पर भरोसा है. यह बात देवेंद्र फडणवीस याद रखें. बीजेपी सरकार बनाए हमें कोई एतराज नहीं है.
- 06. 45 PM: उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी तो सभी के लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं. अगर बीजेपी ने आगे भी हमें झूठा कहा तो कोई रिश्ता नहीं रखेंगे.
- 06.43 PM: उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब सभी के लिए विकल्प खुले हैं. झूठा ठहराने वाले लोंगो के साथ हमनें जानबूझकर बात नहीं की. वे कह रहे हैं कि शिवसेना ने हमसे बातचीत नहीं की और एनसीपी से बात करते हैं मिलते हैं. तो क्या हमने सब खुलेआम किया है?
- राम मंदिर पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरएसएस के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है. आरएसएस को यह सोचना चाहिए कि झूठ बोलना किसकी संस्कृति है. राम मंदिर पर अब उनको श्रेय नहीं लेना चाहिए. राम मंदिर पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस ने मुझे झूठा बताया था. हम बीजेपी को अपना दुश्मन नहीं मानते. लेकिन, उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए.
- उद्धव ने कहा कि हम बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगे. इसके साथ ही उद्धव ने दुष्यंत चौटाला के एक विवादित बयान का भी जिक्र किया.
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुर्सी किसको क्या बना देती है. हमने फडणवीस के कारण ही बीजेपी से गठबंधन जारी रखा था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद हेवी इंडस्ट्री गले में बांध दिया था. हमने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी जी की आलोचना नहीं की. मोदी जी ने मुझे छोटा भाई कहा था.
- उद्धव ने कहा कि हम दिल्ली नहीं गए थे अमित शाह आए थे. मैंने बाला साहब ठाकरे को वचन दिया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल की बात हुई थी. भाजपा मीठा बोलकर हमें खत्म करने का प्रयास कर रही है.
- उद्धव ने कहा कि पहली बार किसी ने कहा कि ठाकरे ने झूठ बोला है. मुझे इस बात का दुख है कि शिवेसना प्रमुख, उनके बेटे पर झूठे होने का आरोप लगाया गया. हम पर कितने भी झूठा होने का आरोप लगाया, फिर भी जनता जानती है कि कौन झूठ बोलता है.
- उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फडणवीस को जवाब दिया कि हम अपने वादे पर कायम हैं. हमारा गठबंधन उप मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने 50-50 फॉर्मूले का वादा किया था.
- 04.42 PM: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: अभी भी समय है। मुझे लगता है, लोगों के कल्याण के लिए, बीजेपी-शिवसेना को मिलकर सरकार बनानी चाहिए। जहां तक 50-50 के फॉर्मूले का सवाल है, अमित शाह जी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया था.
- देवेंद्र फड़नवीस: शिवसेना वार्ता विफल होने के लिए 100% जिम्मेदार है, उन्होंने मेरे फोन नहीं उठाए। उन्होंने चर्चा रोक दी। गठबंधन अभी तक टूटा नहीं है, न तो उन्होंने घोषणा की और न ही हमने। हमारी पार्टियां अभी भी केंद्र में एक साथ हैं।
- उद्धव ने नहीं उठाया फोन
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उद्धवजी ने मेरा फोन नहीं उठाया। हमने चर्चा बंद नहीं की। उन्होंने हमसे बात करना बंद कर दिया।' उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे नाराज हों और हमसे बात करने में थोड़ा समय लें। मगर यह बेहद दुर्भाग्यजनक रहा कि शिव सेना ने कांग्रेस और एनसीपी से दिन में 2 से तीन बार बात करना शुरू कर दी।
- मीडिया में बयान देने से सरकार नहीं बनती
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना लगातार मीडिया में बयान दे रही है, लेकिन सिर्फ बयानबाजी से सरकार नहीं बनती। फडणवीस ने कहा कि दुर्भाग्यवश जब परिणाम आया, तब उद्धव जी ने कहा था कि सरकार बनाने के सभी विकल्प खुले हुए हैं। मगर बाद में उनका फैसला हमारे लिए चौंकाने वाला था। जनता ने हमारे गठबंधन को बहुमत दिया था।
- विधायक खरीदने की कोशिश की बात झूठ
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कई नेताओं ने कहा कि भाजपा विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है। ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। हम सरकार बनाने के लिए विधायकों को खरीदने का काम नहीं करते हैं।
- फडणवीस ने कहा कि अगर हम साथ रहते हैं और शिव सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना जारी रखना चाहता है, तो हम भी सवाल उठाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जो टिप्पणियां कीं, उससे हमें दुख हुआ है। इस्तीफा देने के बाद भी फडणवीस कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनने तक यह जिम्मेदारी संभालने को कहा है।
- देवेंद्र फडणवीस: दुर्भाग्य से, जब परिणाम आए, उद्धव जी ने कहा कि सरकार गठन के लिए सभी विकल्प खुले हैं। यह हमारे लिए चौंकाने वाला था क्योंकि लोगों ने गठबंधन के लिए जनादेश दिया था और ऐसी परिस्थितियों में यह हमारे लिए एक बड़ा सवाल था कि उन्होंने क्यों कहा कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हैं।
- देवेंद्र फडणवीस: मैं फिर से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह कभी भी तय नहीं किया गया था कि 2.5 साल तक प्रत्येक सीएम पद साझा किया जाएगा। इस मुद्दे पर कभी फैसला नहीं हुआ। यहां तक कि अमित शाह जी और नितिन गडकरी जी ने भी यह कभी नहीं कहा.
- इस्तीफा देने के बाद फडणवीस मीडिया से भी रूबरू हुए और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। फडणवीस ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने जनता के विकास के लिए काफी काम किए। इसी काम के दम पर जनता ने फिर से एनडीए को चुना है। उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे का भी आभार जताया।
- फडणवीस ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने जनता के विकास के लिए काफी काम किए। इसी काम के दम पर जनता ने फिर से एनडीए को चुना है। शिवसेना के साथ 50-50 फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर को लेकर ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। महाराष्ट्र में जारी गतिरोध के लिए फडणवीस ने शिवसेना को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को कोई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। हमने नहीं बल्कि शिवसेना ने चर्चा से इनकार किया है।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। फणडवीस और राज्य के अन्य मंत्री राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुँचे.
- 04.15PMरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले के बाद शिवसेना के संजय राउत भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुँचे.
- 03.40PMराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मिलने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले सिलवर ओक पहुंचे हैं. वह सरकार गठन के मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.
- 03.20PMशरद पवार: सरकार गठन की देरी से महाराष्ट्र हो रहा परेशान.
- 03.00PMसुनील प्रभु: उद्धव ठाकरे जल्द ही जायेंगे विधायकों से मिलने रंगशारदा होटल.
- 02.50PMसुधीर मुनगंटीवार: हम पर लगाये इल्जामों को शिवसेना48 घंटों में सिद्ध करे, अनयथा महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगे.
- 01.55PMकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विनोद तावड़े, सुभाष देशमुख, संभाजी निलंगेकर-पाटिल पहुंच गए हैं. सरकार गठन को लेकर माथापच्ची चल रही है.
- 01.45PMमहाराष्ट्र में सरकार गठबंधन को लेकर असमंजस बरकरार है. इस बीच शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल रंगशारदा से दूसरे होटल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रंगशारदा के बाहर दो बस खड़े हैं, जिसमें विधायक सवार हो रहे हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि विधायकों को कहां शिफ्ट किया जाएगा. शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि होटल में जगह कम है इसलिए हम दूसरे होटल में शिफ्ट में हो रहे हैं. एक रूम में तीन-तीन विधायक रूके हुए थे.
- 01.45PM-मौजूदा सियासी हालात पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी नेताओं के साथ बैठक चल रही है. सेना भवन में हो रही इस बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन पर भी फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि अगर बीजेपी से मामला नहीं सुलझता है तो शिवसेना गठबंधन को तोड़ देगी.
- 01.34PM-महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए कल तक का वक्त है। ऐसे में राज्य में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। बता दें कि शिवसेना मुख्यालय में फिलहाल पार्टी सांसदों, पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं।
- 01.20PM-महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह की कोशिश जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने संभाजी भिड़े पहुंच गए हैं. उधर, सेना भवन में भी मीटिंग शुरू हो गई है. संजय राउत पहुंच गए हैं.
- 12.40PM-नितिन राउत: बीजेपी, हमारे विधायकों के साथ खरीदफरोख्त की कोशिश कर रही है. हम महाराष्ट्र में कर्नाटक जैसी स्तिथि नहीं पैदा होने देंगे.
- 12.13PM-संजय राउत:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
- 11.45AM-कांग्रेस: हमारे विधायक अपने अपने स्थानों में सुरक्षित हैं और वे अपने निजी कार्यों के लिए कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं.
- 11.15AM-महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरु होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने शिवसेना के एक विधायक को 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।
- 11.03AM-मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने पर सहमत होने पर ही भाजपा को हमारे पास आना चाहिए : संजय राउत
- 10.51AM-महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर जारी सियासी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज मिल सकते हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से.
- 10.41AM-संजय राउत: राष्ट्रपति शासन लगाना महाराष्ट्र के लोगों का अपमान करने जैसा
- 10.16AM-महाराष्ट्र में सरकार को लेकर लड़ाई और चढ़ाई तेज हो गई है. शिवसेना ने साफ कर दिया कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में हैं. थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि सभी शिवसेना विधायक अभी होटल मे जमे हैं.
- 08.59AM- हुसैन दलवाई: बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने देंगे। एनसीपी और हम साथ साथ हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा लेकिन कोशिशों का दौर चल रहा है. इस कोशिश में उद्योगपति के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी भी होड़ किये हुए है. जहाँ शिवसेना की सरकार गठन के लिए दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े भी कमर कस चुके हैं. वे शिवसेना -बीजेपी के बीच मध्यस्थता की भी कोशिश कर रहे हैं. अगर सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस के नाम पर ही विचार करने को तैयार नही. लेकिन सुत्रों की माने तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीन बार उद्धव ठाकरे से बात करने की नाकामयाब कोशिश भी कर चुके हैं.
उधर, बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचा. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, गिरीश महाजन ने राज्यपाल से हुई चर्चा के बारे में देवेंद्र फडणवीस को जानकारी दी. साथ ही शिवेसना की भूमिका पर भी चर्चा की.